
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड नवनिर्माण सेना ने बैठक कर उत्तराखण्ड वासियों को उनका हक दिलाने का संकल्प पारित किया।
उत्तराखण्ड नव निर्माण सेना की कोटद्वार शिब्बूनगर में सम्पन्न हुई बैठक में डॉ.शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 20 साल बीत जाने के बाद भी जिन मुद्दों को लेकर राज्य स्थापना का संकल्प लिया गया था, वे मुद्दे जस के तस रहने से प्रदेश में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क तथा संचार की खराब हालत पर राज्य पर शासन करने वाले दो राष्ट्रीय दलों की कार्यशैली के चलते नवोदित प्रदेश की दुर्दशा का शिकार हुआ।
राज्य पर शासन करने वाले दोनों राजनैतिक दलों द्वारा प्रदेश की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की जगह प्रदेश को भ्रष्टाचार की चारागाह बनाने का कार्य किया गया। प्रदेश में शिक्षा केन्द्र, बेहतर अस्पतालों, अच्छे शिक्षा केन्द्रों की स्थापना की जगह प्रदेश को नये नये मुख्यमंत्री बनाने की कार्यशाला बना दिया गया। कांग्रेस तथा भाजपा की गलत नीतियों के चलते पलायन ने रफ्तार पकड़ी तथा पहाड़ के कई गांव मनावविहीन हो गये।
उत्तरखण्ड वासियों के हक हकूक के लिए लम्बें समय से संघर्ष करने वाले तथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के अग्रिम हस्ताक्षर माने जाने वाले डॉ.शक्तिशैल कपरवाण ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारा संकल्प कि उत्तराखंड राज्य की पहचान, संस्कृति, परंपरा, भाषा की रक्षा व विकास करेंगे।