उपपा का क्षेत्रीय कार्यकत्र्ता सम्मेलन सम्पन
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की। उपपा के क्षेत्रीयी कार्यकत्र्ता सम्मेलन में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा राज्य व केन्द्र सरकार की सत्ता में बैठे राजनैतिक दल अपना राजनैतिक वर्चस्व बनाये रखने की कोशिश में पंचायती व्यवस्था को निरीह बनाने का षडयस्त्र करते आये हैं। उन्होंने कहा कि उपपा के ग्राम क्षेत्र व जिला पंचायतों में ग्राम सरकार, क्षेत्र सरकार एवं जिला सरकार जैसा दर्जा देने हेतु संघर्ष करेगी और राज्य में सशक्त विश्वसनीय क्षेत्रीय राजनैतिक विकास तैयार करेगी ।
यहां जीवन पैलसे होटल में हुये पार्टी के क्षेत्रीय सम्मेलन में जिले भर से आये पार्टी कार्यकत्ताओं, पदाधिकारियों ने आगामी पंचायत चुनाव में बढ़ चढ कर भागीदारी करने एवं पंचायतों में समाज सेवी संघर्षशील ईमानदार लोगों को आगे लाने का प्रयास करेंगे। पार्टी ने कहा कि यदि सरकार पंचायतों में दो बच्चों वाले दम्पतियों को ही चुनाव लड़ाना चाहती है तो उन्हें पहले स्वयं अपने दलों एवं विधानसभा में इस कानून को लागू करना चाहिए। बैठक में पार्टी को युवाओं महिलाओं श्रमिकों किसानों व आम लोगों के बीच मजबूती से खड़ा करने की रणनीति तैयार की गयी । पार्टी ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने गांव गांव तक खोली गयी शराब की दुकानों को बंद करने गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने बंदरों कत्तों व जगली जानवारों के आतंक से मुक्त करने उनसे घायल होने वाले लोगों का ईलाज की जिम्मेदारी सरकार द्वारा लने की मांग की ।
कार्यकत्र्ता सम्मेलन में केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, महिला प्रमुख रेखा धस्माना, आनन्दी मनराल, लीला खोलिया, प्रेम, गोविन्द सिंह मेहरा, प्रकाश जोशी, सीपी जोशी, पूरन सिंह मेहरा, एडवोकेट मनोज पंत, विमला आर्या, रजना, भूवन जोंशी, प्रकाश आर्या, गिरधारी काण्डपाल, राजू गिरी, रेशमा प्रवीण, सहित जनपद विभिन्न स्थानों आये कार्यकत्र्ता मौजूद थे ।