देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 28 जून को आयोेजित लिखित परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। 28 जून को तीन पारियों में यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए देहरादून तथा हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रथम पाली प्रातः 9 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली पद नाम प्रयोगशाला सहयाक (फार्मेसी), मत्स्य निरीक्षक, निरीक्षक (रेशम), सहकारिता पर्यवेक्षक, मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2, द्वितीय पाली, अपरान्ह 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक पदनाम सहायक भंडारपाल, वैज्ञानिक सहायक, भंडारपाल, वैज्ञानिक सहायक एवं तृतीय पाली सायं 3 से पांच बजे तक पदनाम अधीनस्थ सेवा वर्ग-2, (सहायक खाद्य निरीक्षक/प्रशिक्षक) उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 के कुल 181 पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।












