सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के रतूड़ा गाँव मे पहुचकर उत्तराखण्ड क्रांति दल के सदस्यो के साथ ग्रामीणों मे मनाया स्व इंद्रमणी बडोनी का जन्म दिवस। साथ ही उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके शत शत नमन किया।
आपाको बता दे कि उत्तराखण्ड के महान समाज सेवी, राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीन बार विधायक रहे, जिन्हें उत्तराखण्ड का गांधी भी कहा जाता है, आज उनके जन्म दिवस पर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने गाँव के बूथ स्तर पर जाकर उनको याद करते हुए पुष्पाजंलि देकर नमन किया।
यूकेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नोटियाल ने स्व इंद्रमणी बडोनी के पहाड़ के प्रति पीड़ाएसंघर्षी पर विस्तार से चर्चा की ओर ग्रामीणों से क्षेत्रीय विकास के साथ जुड़ने की अपील की।
वही यूकेडी की महिला नेत्री व समाज सेवी सरला खंडूड़ी ने इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कहा कि स्व इंद्रमणी बडोनी की जो सोच व सपने थे कि पहाड़ का हर गाँव समृद हो, लोगों को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे ज्वलन्त मुद्दों पर भटकना ना पड़े, इसी सोच को लेकर मैंने आज उनके जन्मदिवस को गाँव के बूथ स्तर पर मनाने की पहल कीएहम चाहते है कि उत्तराखण्ड को बने 21 साल हो गये मगर अभी तक हम इंद्रमणी बडोनी के सपनो को साकार करने मे सफल नही हो सकेएइसके लिए राष्ट्रीय दलो की बाहरी सोच जिम्मेवार रही है। सरला खण्डूडी ने कहा कि हर महिला शक्ति को जागरूक होना होगाएतभी यहॉ से नई जनक्रांति उत्पन होगी।
यूकेडी के वरिष्ठ नेता सूरत सिह झिंक्वाण ने इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में हुई अनेक जन संघर्षों को याद करते हुए कहा कि हमने उनके साथ बहुत कुछ सीखा थाएमगर दुर्भाग्य रहा कि बडोनी जी अलग राज्य के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचा गये, लेकिन राज्य बनने से पहले वे हम सबके बीच से अमर हो गये। अब वक्त आ गया है फिर से हर उत्तराखण्डी को बडोनी जैसा बनकर दिखाना होगा तभी राज्य निर्माण में उनको सची श्रद्धान्जलि भी होगी।
स्व इंद्रमणी बडोनी जी के जन्मदिवस के इस मौके पर बड़ी संख्या मे महिलाओ व युवाओ ने उत्तराखण्ड क्रांति की सदस्यता भी ली। सभी ने मिलकर स्व इंद्रमणी बडोनी अमर रहे के नारे भी लगाये ओर क्षेत्रीय दल यूकेडी को मजबूत बनाने की शपत ली।
इस अवसर पर यूकेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र नोटियाल, सूरत सिंह झिंक्वाण, सुनील गोस्वामी, सरला खंडूड़ी, मुन्नी देवी, पिंकी देवी, मीना देवी, दीपा बुटोला, मुकेश राणा, माहेश्वरी देवी सुरेश सिह, राहुल बुटोला, सोहन नेगी, सविता देवी, दर्शनी देवी, धूम सिह, भरत बुटोला, बलवन्त सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।