प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्नो सुइंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी उत्तराखंड की टीम 4 मैडल जीतने मे कामयाब रही।
स्नो सुइंग स्पर्धा के महिला वर्ग सीनियर मे प्रिया डिमरी ने स्वर्ण पदक व जूनियर वर्ग में भी सपना रावत ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा। इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग जूनियर में आयुष डिमरी ने स्वर्ण पदक तथा सीनियर वर्ग में अभिषेक भट्ट ने रजत पदक जीता।
राष्ट्रीय स्तर की इस स्पर्धा के
दूसरे दिन भी4 पदक जीतने के बाद उत्तराखंड अब तक आठ पदक जीत कर अंक तालिका में पहला स्थान बनाने में सफल रहा।
गुलमर्ग पहुंची उत्तराखंड टीम के मैनेजर विजयंत रावत एवं टीम कोच द्वय विकेश डिमरी व डबर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम पूरे उत्साह के साथ खेल कर राज्य को पदक दिलाने में सफल हो रही है।
स्नो सुइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव अजय भट्ट के अनुसार गुलमर्ग में आयोजित दूसरे दिवस की स्पर्धा के पुरुष वर्ग मे आठ सौ व पंद्रह सौ मीटर की तथा महिला वर्ग मे चार सौ आठ सौ मीटर की स्नो रेस आयोजित हुईए जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए मैडल जीत कर इतिहास रचा।












