रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में 3 जनवरी सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया।
देश में 15-18 आयुवर्ग के 8 करोड़ बच्चे हैं, जिसमें से करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं। 9 वीं, 10वीं में 3.85 करोड़ बच्चे हैं और 11वीं, 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी।
अपने पहले वैक्सीनेशन कि पहली डोस के लिए बच्चों में काफी उत्साह और हल्का डर दिखाई दिया। काफी संख्या में बच्चे अपना टीकाकरण करवाने पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे। अभी पी आई सी में केवल वही के पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वैक्सीन लग रही है, लेकिन कुछ समय बाद यहां सार्वजनिक रूप से सब बच्चों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
पूर्व सीएम एवं वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सब बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाना हमारा दायित्व भी है और कर्तव्य भी। कोरोनावायरस से बचने का यही उपाय है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से डरने की कोई जरूरत नहीं हैए अपने दोस्तों, सहपाठियों और आस पड़ोस के सभी बच्चों को वैक्सिंग करवाने के लिए प्रेरित जरूर करें और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर पहने।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सभासद गौरव मल्होत्रा, अश्वनी गुप्ता, सोनू गोयल, सुमित लोधी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।