थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है। विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार से 5 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से इसकी शुरुआत कर दी गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण से युवाओं को बचाने के अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के व्यस्कों का टीकाकरण अभियान इस विकासखंड में भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत आज से राजकीय इंटर कालेज थराली, तलवाड़ी, लोल्टी, ग्वालदम के साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज कुलसारी में टीकाकरण शुरू किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रति दिन इस ब्लाक में 500 से अधिक युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि अभी इनको वैक्सीन लगाया जा रहा है। 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।