कमल बिष्ट।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राइका कण्वघाटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके कुकरेती के निर्देशन में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो थी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लैंगिक समानता का महत्व समझाने के साथ विश्व पटल पर पहचान बनाने वाली भारत देश की प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, पोस्टर, फैंसी ड्रेस, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कण्वघाटी विद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम सफल बनाया ।