प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या को लेकर पूरा उत्तराखंड गुस्से में है। सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ में भी जोरदार प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग की गई।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के आव्हान पर सैकड़ों युवाओं व महिलाओं ने अंकिता को न्याय दिलाने की मांग पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन कियाए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बेटियों की सुरक्षा की गारन्टी दिए जाने की मांग की गई, ताकि बेटियां किसी भी संस्थान में बिना डर के कार्य कर सके।
जघन्य हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी, युवा नेता ओम प्रकाश डोभाल, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी, हरीश डिमरी, ललित थपलियाल, पालिका सभासद अमित सती गौरव नंबूरी, आरती उनियाल, पूर्व सभासद गीता परमार, देवेश्वरी साह, जिपं सदस्य आशा देवी, शिवम सकलानी, अजीत पाल रावत, राहुल पन्त, प्रदीप पंवार, गौरव बहुगुणा, सौरभ राणा, हर्षबर्धन कमदी, अषमित बहुगुणा, वैभव डिमरी, बीना बहुगुणा, पुष्पा भुजवान, कांति देवली, पुष्पा मावड़ी हेमा देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।