विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राज्य की टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) ने जिले के सभी कार्यालय में आवेदन फार्म मुहैया करा दिए हैं। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन सचिव दीपक मेहरा ने बताया कि उत्तराखंड टीम के लिये बीसीसीआई की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म तिकोनिया कार्यालय हल्द्वानी में उपलब्ध हैं। इच्छुक खिलाड़ी फार्म लेकर 26 अगस्त तक जमा कर दें। जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, डोमेसाइल, एजुकेशन सर्टिफिकेट की फोटो भी दें।