https://youtube.com/shorts/D-eahk6QEB4?feature=share
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र के बधाणीताल से मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से वापस आ रही फायर यूनिट द्वारा देखा गया कि जखोली क्षेत्र के ललूडी गांव के जंगलों में आग लगी हुई थी, जो तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी, जिसे देख फायर यूनिट द्वारा अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम देते हुए मोटर फायर इंजन से पम्पिंग कर मॉनिटर ब्रांच के द्वारा भड़कती आग पर काबू पाते हुए पूर्ण रूप से शान्त किया गया है। जिसकी स्थानीय जनता ने भी भूरी.भूरी प्रसंसा की ओर फायर सर्विस के कर्मचारीयो का धन्यवाद भी किया।