फोटो- ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स के शुभांरभ अवसर पर मौजूद प्रशिक्षणार्थी व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनटीपीसी द्वारा प्रभावित ग्रामों की महिलाओं को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया गया।
त्पोवन-विष्णुगाड विद्युत परियोजना के प्रभावित ग्रामो की महिलाओ को एनटीपीसी द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स की शुरूवात की गई। चार सप्ताह के इस प्रशिक्षण कोर्स का शुभांरभ अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा सुमन मखीजा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग प्रभवित ग्रामों की 25महिलाएं/बालिकाएं प्रतिभाग कर रही है।
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स के शुभारंभ मौेके पर रविग्राम वार्ड के पालिका सभासद समीर डिमरी के अलावा एनटीपीसी के बरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।