डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट से प्रधान पद की प्रत्याशी रीता पाल को चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान में क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता पूर्ण रूप से बदलाव चाहती है। क्षेत्र की उपेक्षा और विकास की अनदेखी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसी उद्देश्य से उन्होंने पंचायत चुनाव में भाग लिया है। उनका संकल्प है कि जीत के बाद वे क्षेत्र में पारदर्शी और समर्पित प्रशासन देंगे। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो प्राथमिकता के आधार पर सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर घर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं, और किसानों के हित में कार्य करना उनके एजेंडे में शामिल होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं समय-समय पर सामने आएंगी, उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। पिछली पंचायत कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में विकास के नाम पर क्षेत्रवासियों को सिर्फ छलावा और भ्रष्टाचार मिला है। सड़कों की स्थिति बदहाल है, जल आपूर्ति अनियमित है, और कई वार्डों में बिजली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मतपत्र पर उनका पांचवां स्थान हैं और उनका चुनाव चिन्ह कार है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे उनके चुनाव चिन्ह के सामने मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज पाल ने भी रीता पाल के समर्थन में जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्रवासी टूटी सड़कों, पथ प्रकाश की कमी, अधूरे कच्चे मार्ग, और बिजली जैसी समस्याओं से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रीता पाल के नेतृत्व में इन सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव के पक्ष में है और माजरी ग्रांट की जनता रीता पाल को प्रधान पद पर देखना चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि रीता पाल भारी मतों से जीत हासिल करेंगी और क्षेत्र को विकास की नई दिशा देंगी।