फोटो- आपदा प्रभावितों को कंबल व अन्य समग्री वितरित की गई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न संगठनो ने रैणी व तपोवन आपदा पीडितो की निंरन्तर कर रहे सहायता।
बीती सात फरवरी को ऋषि गंगा से आई त्रासदी के बाद आरएसएस की प्रेरणा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए दैवीय आपदा पीडित समिति, विद्या भारती, सेवा इंटरनेशनल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,विश्व हिन्दु परिषद,व युवा मोर्चा जैसे संगठनों ने आपदा के दिन सात फरवरी से ही रैणी, तपोवन व जोशीमठ मे राहत शिविर लगाकर लोगो की भरपूर सेवा की। जो वर्तमान मे निरंन्तर जारी है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख शंभू प्रसाद चमोला के अनुसार आपदा पीडितो के परिजनो तथा बाहर से अपने सगे संबन्धियों की तलाश मे जोशीमठ, तपोवन व रैणी पंहुच रहे परिजनो के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जोशीमठ मे आवास एवं भेाजन ब्यवस्था की जा रही हैं। इसके साथ ही दैवीय आपदा पीडित समिति एंव विद्या भारती के प्रयासों से आपदा पीडित 220प्रवासी मजदूरों को राशन,बर्तन कंबल व अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होने बातया कि स्वय सेवियो द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्र रैणी व तपोवन मे निंरन्तर भोजन की ब्यवस्था की जा रही हैं।












