थराली से हरेंद्र बिष्ट।
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मंगलवार की देर सांय विकासखंड मुख्यालय देवाल में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। इस बीच उत्तराखंड जल संस्थान कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर बिना संस्थान को सूचित किए ही पानी की लाईन को क्षति पहुंचने पर रोष व्यक्त किया गया हैं।
दरअसल पिछले एक सप्ताह के दौरान दो बार तीन एवं दो दिनों तक पीएमजीएसवाई के कर्णप्रयाग डिवीजन के द्वारा निर्माणाधीन हाटकल्याणी.बेराधार मोटर सड़क पर जेसीबी चलाने के दौरान हाट गांव के पास सड़क क्रासिंग के बीच देवाल बाजार क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की लाईन को क्षति पहुंचाई जा रही हैं। पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण देवाल की जनता को पानी के लिए भटकने पर मजबूर होना पड़ा। सोमवार को पानी की लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन देवाल बाजार में पानी की आपूर्ति ठप रही।इस दौरान देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के साथ ही थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने मामला संज्ञान में आते ही हस्तक्षेप कर पीएमजीएसवाई एवं जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की जिस पर मंगलवार की देर सांय बाजार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं। इधर जल संस्थान कर्णप्रयाग के एई यशपाल सिंह बिष्ट ने पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के ईई को एक पत्र लिखकर बार.बार पानी की लाईन को क्षति पहुंचने पर रोष व्यक्त करते हुए। आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई हैं।












