रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – मौसम ने फिर बदली करवट श्री केदारनाथ धाम में आज दिन के समय मौसम परिवर्तन होने के कारण तेज बर्फबारी प्रारम्भ हो गयी।
वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे यात्रा के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं केदारनाथ धाम में मौजूद हैं,उन्होंने केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही अपनी यात्रा पर आयें।क्योंकि कल भी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अलर्ट है।यहाँ आने वाले श्रद्धालु अपने साथ गरम कपड़े,बरसाती,छाता,जरूरी दवाईयां लेकर आयें।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जानकारी दीं गईं कि आने वाले 16 मई तक मौसम खराब रहेगा तो केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फवारी की सम्भावनाये है। वहीं निचले इलाकों मे तेज हवाओ के साथ बारिश भी होगी।