फोटो-गृह नगर जोशीमठ पंहुचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहनप्रसाद थपलियाल के स्वागत मे उमडे लोग।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ व केदारनाथ की सर्वोच्च गरिमा को बनाए रखना उनका पहला दायित्व होगा। कहा कि तीर्थयात्रियों को बेहतर दर्शनो के साथ आवसीय सुविधा मिले इसके लिए समिति पूरा होमवर्क करेगी।
श्री थपलियाल अपने गृह नगर जोशीमठ पंहुचने पर स्थानीय समाज व भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उनके स्वागत मे किए गए कार्यक्रम मे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश संगठन व मुख्य मंत्री ने उन्हैं बहुत बडी जिम्मेदारी दी है। बदरी-केदार के साथ ही चारधाम की यात्रा ही राज्य वासियों की लाइफ लाइन है। कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ मे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को कैसे बेहतर सुविधा मिल सके इस पर शीध्र ही कार्ययोजना तैयार कर मूर्तरूप दिया जाऐगा।
नननियुक्त अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि शीतकाल मे पर्यटको के साथ ही शीतकालीन पूजा स्थलो तक श्रद्धालु अधिक से अधिक पंहुचे इसके लिए ब्यापक प्रचार-प्रसार कर शीतकालीन पूजा स्थलो मे भी आवश्यक सुवधिाएॅ जटाई जाऐगी। उन्होने गृह नगर मे स्वागत करने के लिए पंहुचे अपार जनसमूह का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी की आकाक्षांओ पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेगे।
संासद प्रतिनिधि राकेश भंडारी के संचालन मे हुए स्वागत समारोह को सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, गढवाल लोकसभा के सह प्रभारी रघुबीर विष्ट,पूर्व प्रमुख सुचिता चैहान, बरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिंह पंवार, भाजपा ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री माधव प्रसाद सेमवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवल भटट, नगर प्रभारी कुलदीप वर्मा, जोशीमठ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी के अलावा अनेक लोगो ने सबोधित किया।
समारोह मे लोकसभा के पूर्ण कालिक चंडी प्रसाद बेलवाल, महामंत्री कुलदीप चैहान, लक्ष्मण ंिसह फरकिया, ,विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह चैहान, डा0मोहन सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिगबंर सिंह पंवार, डीआर मिश्रा,,जगदीश सती, नगर महामंत्री नितेश चैहान, पीपलकोटी नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश लाल बंडवाल, ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल,जयशंकर डंगवाल, भाजपा जिलामहामंत्री पंकज डिमरी, भगवती प्रसाद नंबूरी , पालिका सभासद नितिन ब्यास, कल्पेश्वरी परमार, गौरव नंबूरी,,व बच्ची देवी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।