रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
कोटद्वार। नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। विधानसभा कोटद्वार के भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी भूषण ने अपने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कोटद्वार के सर्वांगीण विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के साथ उच्च शैक्षणिक संस्थान खोलना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के निर्देश पर भी कोटद्वार में से चुनावी मैदान में डटी हैं। वर्तमान में संगठन उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे कोटद्वार के विकास के लिए अपना दृष्टि पत्र जारी करेंगे। जिसमें दृष्टिगत कोटद्वार क्षेत्र के आधुनिक तकनीकी से विकास की तमाम हुई योजनाएं शामिल होंगी, जिनसे क्षेत्र का विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र से आग्रह करेंगे तथा साथ ही कोटद्वार में बस अड्डा, कूड़ा निस्तारण सहित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्योग लगाए जाएंगे। इस अवसर पर विधानसभा समन्वयक विरेंद्र बिष्ट, संयोजक संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, लक्ष्मी नेगी, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, विधानसभा चुनाव प्रभारी विजय लखेड़ा, जिला महामंत्री जंगबहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद लड्ढा, उमेश त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।












