रिपोर्ट- कमल बिष्ट, कोटद्वार/द्वारीखाल : पौड़ी जनपद के विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में परंपरागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जैविक कृषि मेले में मा. प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेंद्र राणा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। आयोजित इस मेले में कृषि-उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित मेले में किसानों एवं महिला समूह द्वारा उनके जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया।
साथ ही किसान मेले में विभिन्न फर्मों द्वारा विभिन्न कृषि यंत्र, आटा चक्की, मसाला चक्की, पावर वीडर, चाफ़ कटर, स्प्रिंकलर की प्रदर्शनी लगाई गई। माननीय ब्लॉक प्रमुख द्वारा काश्तकारों से विभागीय योजनाओं से लाभ लेकर अपनी आजीविका की वृद्धि करने हेतु उनका आवाहन किया गया। जिससे कि प्रदेश के किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जैविक उत्पादों से पहचान बना सके। स्थानीय ग्रामीण काश्तकारों मेले कृषि,उद्यान सम्बंधित जानकारी मिलने प्रसन्नता जाहिर की है। इस अवसर पर आयोजित मेले में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कोटद्वार अरविंद भट्ट, विकास खण्ड प्रभारी ओम नाथ, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री कुकरेती, मेला आयोजक प्रदीप थापलियाल एवं उद्यान विभाग व समाज कल्याण अधिकारी एवं खंण्ड विकास अधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।












