डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र के कुड़कावाला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 99 वर्षीय माता की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी माता रूकमणी देवी (उम्र 99 वर्ष) बीती 30 जुलाई को उनके घर से अपनी बेटी के घर मिस्सरवाला तीन से चार दिन के लिए रुकने गई थी मगर काफी दिनों बाद भी जब वापस नही आई तो वो अपने भाई के साथ घर उन्हें ढूंढने अपनी बहन के घर गये। जहां पडोसियों से पता चला की माता जी यही थी लेकिन कई दिनों से दिखाई नहीं दी। उनकी बहन बबली देवी भी माता के बारे में कुछ नही बता रही और पूँछने पर गाली गलौच कर रही है। उनके व उनकी बहन का हरिद्वार स्थित माता के मकान को लेकर आपस में विवाद चल रहा है। पुलिस ने पुत्र की शिकायत के आधार पर बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।