डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), डोईवाला में साइबर हाइजीन, साइबर सेफ्टी एवं साइबर क्राइम अवेयरनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। फाइंड फिन कंपनी के सहयोग से डिप्लोमा पाठ्यक्रम के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम मैनेजर आशुतोष ने छात्रों को साइबर हाइजीन, साइबर सेफ्टी, साइबर क्राइम एवं महिला संबंधित अपराध जैसे संवेदनशील विषयों की गंभीरता को समझाया तथा उनसे बचाव, सुरक्षा नियम एवं अधिकारों की जानकारी दी।
समीर पुरी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्राथमिकताएं निर्धारित करने पर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर अनियंत्रित समय बिताने से युवा वर्ग का कीमती समय व्यर्थ होता है। इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं।
सिपेट के निदेशक डॉ पीसी पाढ़ी ने ऑनलाइन सिक्योरिटी, फाइनेंशियल अवेयरनेस एवं इंटरनेट पर सुरक्षित व्यवहार के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि किस प्रकार युवाओं को सोच-समझकर कंटेंट का चयन करना चाहिए।