डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के मनोविज्ञान विभाग द्वारा स्टूडेंट सर्विस सेंटर के तहत शुक्रवार को तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मालिनी श्रीवास्तव मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के प्रभावी उपाय, ध्यान एवं निवारक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव साझा किए। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज पांडे ने भी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन के लिए सकारात्मक सोच एवं समय प्रबंधन अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन मिस ज्योति सिंह द्वारा किया गया जबकि समन्वयक के रूप में डॉ. राखी पंचोला ने सफल आयोजन सुनिश्चित किया। कार्यशाला में कुल 116 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. वल्लरी कुकरेती ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विभाग में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में डॉ. वंदना गौड़, डॉ. पूनम पांडे, डॉ. पल्लवी मिश्रा, डॉ. संजीव नेगी, डॉ. पूरन सिंह खाती, डॉ. राकेश कुमार भट्ट, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. किरण जोशी, डॉ. भावना जोशी, डॉ. शशि बाला उनियाल, डॉ. पंकज पांडे, डॉ. सुजाता, डॉ. अनुराग भंडारी, डॉ. आशा रोंगाली, डॉ. श्यो कुमार, डॉ. अनिल भट्ट, मनोज भूषण, शोधकर्ता रविन्द्र सकलानी, ज्योति सिंह, दीपेंद्र चौहान, वृंदा साह आदि उपस्थित रहे।











