कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल डेल टेक्नोलॉजी एवं लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोलर कम्युनिटी हब्स इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, कोटद्वार में डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा एवं बेसिक कोडिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों को डिवाइस सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एएल) और बेसिक कोडिंग की बुनियादी जानकारियों से अवगत कराया गया।
साथ ही, आज के डिजिटल युग में बढ़ते साइबर फ्रॉड्स की गंभीरता को देखते हुए, छात्रों एवं शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्हें यह भी सिखाया गया कि कैसे अनजान कॉल, लिंक, ओटीपी आदि से सतर्क रहें और साइबर अपराधों से स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू नेगी, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन मनीष तिवारी, विद्यालय के अन्य शिक्षकगण सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।
प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
डेल टेक्नोलॉजीज और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम है, जो छात्रों को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए भी तैयार कर रहा है।