गैरसैंण। सोमवार को प्रातः सहायक नोडल अधिकारी और योग शिक्षक सुबोध कुमार डिमरी द्वारा संस्थागत क्वारंटीन के लाभार्थियों को योग के गुर सिखाये गये। साथ ही कोविट-19 महामारी के इस विकट दौर में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रशासन, पुलिस, पर्यावरण मित्रों, चिकित्सा कर्मियों आदि यौद्धाओं को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया।
नोडल अधिकारी एम एस नेगी ने बताया कि क्वारंटीन शिविर में लोगों को दैनिक आहार, आवस, समय-समय पर चिकित्सा जांच की समुचित सुविधाओं के साथ-साथ कोराना संक्रमण से बचाव के टिप्स भी दिये जा रहे हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी
सिंह बिष्ट, ब्लाक रेडक्रास समिति के माध्यम से कोरोना संक्रमण में अहम्भू मिका निभाने वाले राजस्व निरीक्षक सुनील सिमल्टी, स्वास्थ्य विभाग के आर कनौजिया, पुलिस उप निरीक्षक पवन मैठाणी, लखपत सिंह रावत, सहायक नोडल अधिकारी सुबोध कुमार डिमरी, नोडल अधिकारी एम एस नेगी और क्वारंटीन केंद्र के लाभार्थी और अन्य लोग मौजूद रहे।












