डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सैल के तत्वावधान में योग और रोज़गार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। योगाचार्य डॉ मनोज रावत ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ शारीरिक गतिविधियों को अपनाने की बात कही। डॉ राखी पंचोला ने योग के एक्सपर्ट के रूप में कैरियर बनाने के लिए उपयुक्त योग्यताओं को बताया। डॉ अफ़रोज़ इक़बाल ने विद्यार्थियों से अनुशासित रूप से दिनचर्या को अपनाने के लिए कहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो देवेश भट्ट के अनुसार योग प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि इससे एकाग्रत का विकास होता है। डॉ एस एस बलूरी, डॉ वल्लरी कुकरेती आदि मौजूद रहे।