फोटो–विश्व योग दिवस पर प्राणायाम करते सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सीमांत क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित हुए। आईटीबीपी के हिमबीरो ने भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों मे योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। जोशीमठ नगर मे स्थानीय प्रशासन की पहल पर नृंिसह मंदिर मठांगण मे योगआसन के कार्यक्रम आयोजित हुए।
पांचवे अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जोशीमठ नगर के एतिहासिक नृसिंह मंदिर मठांगण मे स्थानीय प्रशासन की पहल पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे तहसील व ब्लाक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यहाॅ योग प्रशिक्षक प्रदीप भटट व उमेश लाल साह ने योग की क्रियाएं सिखाई। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के सभागार मे भी विश्व योग दिवस पर योगासन के कार्यक्रम आयोजित हुए यहाॅ मुख्य रूप से संधि योय, ताडासन, उत्कटासन, वृक्षासन, व सूर्य नमस्कार जैसे योगासन व प्राणायाम पंतजलि येाग पीठ से जुडे बचर सिंह पंवार द्वारा सिखाए गए। यहाॅ भी सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यगणों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिको ने शिरकत की।
इधर आईटीबीपी के हिमबीरो ने भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों के साथ जोशीमठ व औली मे भी विश्व योग दिवस पर योग की क्रियाओ का अभ्यास किया। सेना,,बीआरओ , एनटीपीसी, जेपी पावंर वैचंर, मे भी विश्व योग दिवस पर योग व प्राणायाम शिविरो का आयोजन किया गया।












