थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थाना थराली पुलिस ने थराली.देवाल मोटर सड़क पर देवाल में स्थित टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक को 471 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं।
थराली के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार की देर सांय देवाल टैक्सी स्टैंड के पास थाना पुलिस थराली के द्वारा वाहनों एवं उसमें सवार लोगों की तलाशी ली गई। इसी दौरान देवाल विकासखंड के ही वांण गांव निवासी युवक अनिल कुमार पुत्र प्रेम राम के पास से बेचने ले जाई जा रही 471 ग्राम चरस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पुलिस टीम का नेतृत्व स्वयं एसओ पंवार कर रहे थे। जबकि इस टीम में एसआई पूनम खत्री, आरक्षी मनमोहन एवं यतेंद्र मौजूद थे।