रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बैंगलुरू के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया मंगलवार को डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में भव्य जनसभा को सम्बोधित। जहां सैकड़ों की संख्या में युवा, कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचे और युवा मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की।
दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए तेजस्वी सूर्या ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं की पार्टी है, जिसमें युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। तेजस्वी सूर्या ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने राज्य के जितने भी युवा और नौजवानों से मुलाकात की उन सब में ऊर्जा, हौसला, ताकत और उमंग की भरमार है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही सरकार युवाओं की सहायता से एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी और 60 सीटों का लक्ष्य भी पार करेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक सौरभ थपलियाल, पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, ममता न्याल, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, नेहा जोशी, प्रदीप नेगी, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन नटवाल, रविन्द्र वेलवाल, सोनू गोयल, रोहन सहगल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।