प्रकाश कपरूवाण । जोशीमठ।
हेलंग-मारवाडी वाईपास रोड को लेकर एक बार फिर गर्माहट शुरू हुई। नगर पालिकाध्यक्ष ने बैठक बुलाकर लोगो से रायसुमारी की। जोशीमठ के अस्तित्व से जुडा हेलंग वाई पास मार्ग पर यूॅ तो जो भी पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुआ सभी ने अपने स्तर से इस मार्ग को रोकने का प्रयास किया।
लेकिन उसके वावजूद भी नतीजा 3फर ही रहा। हेलंग से जोशीमठ होते हुए बदरीनाथ के लिए हाईवे निर्मित हो इस दिशा मे कोई प्रगति नही हो सकी। हाॅलाकि पहली बार जब वर्ष 1989-90 मे हेलंग से मारवाडी तक सडक कटिंग का कार्य हुआ तब उस समय के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल साह, के साथ रामकृष्ण 3ंह रावत, व जुगल किशोर सती आदि ने इलाहाबाद पंहुचकर उक्त सडक पर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था।
तब से इस सडक पर काम बंद ही था। लेकिन बीआरओ लगातार प्रयास मे रहा कि बदरीनाथ के लिए हेलंग से मारवाडी ही सबसे उपयुक्त विकल्प है और वो इसी पर कार्य करता रहा। जोशीमठ के जनमानस की इस मुददे पर एकता के कारण ही बीआरओ रोड कटिंग की हिम्मत नही जुटा पाया। लेकिन बीआरओ ने हेलंग से पैनी-सेलंग होते हुए जोशीमठ तक रोड कटिंग से परहेज ही किया। अब चार धाम आॅल वैदर रोड का निर्माण किया जाना है और एनएच पीडब्लूडी भी हेलंग-मारवाडी वाईपास निर्माण पर ही अडिग हैं।
एनएच द्वारा हेलंग से मारवाडी तक मार्ग का न केवल सर्वे करा लिया गया है ब्लकि सडक निर्माण मे आने वाले पेडो की गिनती का काम भी वन विभाग के माध्यम से पूरा करा लिया है। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए एक बारफिर मुहिम शुरू हुई है।
नगर पालिका जोशीमठ के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर ने पालिका सभागार मे नगरवा3यों की बैठक आहुत कर सभी के पक्ष को सुना। और बैठक मे तय हुआ कि हेलंग-मारवाडी वाईपास न बने इसके लिए संघर्ष के साथ-साथ न्यायालय की शरण मे जाना होगा। इस बैठक मे पूर्व मे दिए गए वैकल्पिक मार्ग टीसीपी चुंगी से चुनार होते हुए ओएमपी तक जिस पर बीआरओ द्वारा सर्वे भी कराया गया था।
उस वैकल्पि मार्ग पर आने वाली भूमि के भूमिधरो से एक बार पुन अनापत्ति ले ली जाय। इस कार्य के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया। इस बैठक मे जोशीमठ की धार्मिक पंरपरा को बचाने के लिए सडक का निर्माण जोशीमठ को टच करते हुए ही हो इसके लिए बदरी-केदार मंदिर समिति सहित ज्योर्तिमठ के शंकराचार्यो से भी सहयोग लिये जाने का निर्णय लिया गया।बैठक मे नगर के सभी जनप्रतिनिधयो , पालिका के नवनिर्वाचित सभासदों सहित गणमान्य नागरिक व विभिन्न महिला मंगल दलो के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद थे।