ट्रांसफर के बाद विदाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षक आशीष डंगवाल ने सोशल मीडिया और तमाम प्रशंसकों का धन्यबाद किया है। उन्होंने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा-” जब मैंने अपनी विदाई की तसवीरें शेयर की तो कभी कल्पना नहीं की थी कि मेरे प्रति केलसु घाटी के लोगों की भावनाएं 2 दिन में ही पूरे उत्तराखंड की भी जनभावनाएँ बन जाएंगी।
आपके हजारों मैसेज का मैं अभी जबाब नहीं दे पा रहा हूँ इसके लिए खेद है। उत्तराखंड के विभिन्न न्यूज़ चैनल, अखबार, फेसबुक पेज, न्यूज़ पोर्टल, रेडियो और सब लोगों ने जो प्यार व सम्मान दिया उसे पाकर मैं और मेरे बच्चे मेरी कर्मभूमि केलसु अभिभूत हुई। मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं और बस अपनी नौकरी कर रहा हूँ, उत्तराखंड में सैकड़ों शिक्षक हैं जो मुझसे भी कई गुना बेहतर कार्य कर रहे हैं उनसे बहुत कुछ सीखने की मेरी इच्छा है। मैं इस फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने सभी प्यारे बच्चों, छोटे-बड़े,भाई-बहनों, प्रशंसकों, स्नेहिलजनों,आदरणीयों का तह दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ अकिंचन को इतना प्रेम औऱ सम्मान के योग्य समझा किंतु निवेदन है कि मुझे सिर्फ एक आम शिक्षक के रूप में ही देखें। जिस तरह से आप सभी लोगों ने मेरी एक आदर्श शिक्षक की छवि गढ़ दी है अब मेरे ऊपर बहुत जिम्मेदारी आ गई है मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा कि मैं आपकी आकांक्षाओं,आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।
आपको बता दें कि आशीष पिछले तीन सालों से उत्तरकाशी के भंकोली गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे । लेकिन पिछले दिनों अचानक आई उनकी ट्रांसफर की खबर से पूरे गांव में मायूसी की लहर दौड़ गई । जिसने भी यह सुना कि आशीष अब गांव को छोड़कर जाने वाले हैं, वह फूट-फूटकर रोने लगा । लेकिन सरकारी आदेश पर आशीष को जाना पड़ा, जिसके बाद गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी नम आंखों के साथ आशीर्वाद देते हुए आशीष को ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया । सोशल मीडिया पर उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद पूरे प्रदेश में शिक्षक आशीष डंगवाल की चर्चा रही।