राजधानी देहरादून में मंगलवार साम अचानक तूफ़ान आने से दहशत फ़ैल गई, तूफ़ान इतना तेज था कि एक मिनट के अन्दर ही सब कुछ बदल गया. सड़कों पर चल रहे लोगों ने वाहन को रोकना ही उचित समझा और पल भर में ही सड़कों से वाहन भी गायब हो गए. करीब 15 मिनट चली हवाओं ने लोगों की साँसे रोक के रख दी.
झुग्गी झोपडी वाले इलाकों में छत में लगाईं चादरें उड़नी लगी. पलक झपकते ही कई इलाकों में तूफ़ान की हलचल से लोग बाहर निकले तो कई चीजें हवा में उड़ती दिखाई दी. कई इलाकों की बिजली गायब हो गई. फिलहाल जान-माल की सूचना नहीं है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बारिश और तूफ़ान का अलर्ट घोषित किया था. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं.इससे पारे की रफ्तार पर भी अंकुश लगेगा. देहरादून और आसपास के इलाकों में गर्जन वाले बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की गई थी.
उधर उड़ीसा में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तक ‘बेहद खतरनाक चक्रवात’ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है. सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा है. उत्तर भारत में भी तूफ़ान के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की गई है .