शौहर ने तलाक देने के बाद सलमा को बहुत परेशान किया। जिससे परेशान होकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया। उसने पति का गला काटकर उसकी हत्या कर दी और खुद ही पुलिस चौकी जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। देहरादून में कांवली निवासी सलमा (30) ने 2017 में नकली दांत बनाने वाले गय्यूर अली (27 साल) से प्रेम विवाह किया था। 2008 में किसी विवाद के चलते गय्यूर ने सलमा को तलाक दे दिया था।
तलाक के बाद भी वह घर आकर सलमा को तंग करता था। वह अक्सर घर आकर उसे तंग करता था। रविवार की रात एक बार फिर गय्यूर सलमा के घर आया था। सलमा ने रात में नशे की दवा देकर पहले उसे बेहोश किया और बाद में चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। सलमा वसंत विहार कांवली के चोर खाला में किराए पर कमरा लेकर रहती है। उसे अपने कृत्य पर किसी तरह का अफसोस नहीं है। बसंत विहार पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज कब्जे में लिए हैं। दरअसल, मालिक ने मकान पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं।