ऋषिकेश-चम्बा मोटर मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, दुराल गांव के पास एक वैगनआर कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय बोराड़ी भर्ती कराया गया।
खबर के अनुसार, वैगनआर कार DL 02 1630 चंबा के नजदीक हादसे का शिकार हो गई, दुर्घटना में सबजीत सिंह (32 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह निवासी जड़धार गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, जयपाल सिंह (40 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह निवासी जड़धार गांव और कुलबीर सिंह (30 वर्ष) पुत्र भरत सिंह निवासी आमसेरा खाड़ी घायल हो गए।