फोटो- दिवंगत भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल के घर पर संात्वना देते सांसद तीरथ रावत व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दिवगंत भाजपा नेताओं के घरों मे पंहुचकर परिवार को सांत्वना दी।
सांसद श्री रावत ने मंगलवार को भाजपा नेता व बदरी-केदार मंदिर समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के घर तपोवन पंहुचकर शोक संतत्प परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि श्री थपलियाल का आकस्मिक निधन परिवार व क्षेत्र के लिए भारी क्षति तो ही अपितु पार्टी व प्रदेश के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उनका कहना था कि बीते दिनों बदरीनाथ भ्रमण के दौरान श्री थपलियाल ने ही सीमांत क्षेत्र नीती घाटी के भ्रमण का कार्यक्रम बनाया था। और उन्ही के अनुसार भ्रमण कार्यक्रम भी तय किया जा चुका था, लेकिन उनके निधन की दुखद खबर सुनने के बाद यह भ्रमण कार्यक्रम अगले वर्ष तक के लिए स्थगित किया।
सांसद तीरथ ने कहा कि आॅल वैदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्थाअंों की लापरवाही के कारण हमेशा घटना का अंदेशा बना रहता है। और अब प्रदेश व केन्द्र सरकार के स्तर से भी डेंजर जोन मे सडक को दुरस्थ रखने व घूल ना हो इसके लिए नियमित पानी के छिडकाव के निर्देश देते हुए कार्य मे द्रुत गति लाने के आदेश भी दिए गए है।
तपावेन मे सासंद तीरथ रावत के साथ राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रघुबीर विष्ट, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी, नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, बरिष्ठि भाजपा नेता माधव प्रसाद सेमवाल,टीका प्रसाद मैखुरी, मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, शंकर सिंह रावत महामंत्री नितेश चैहान, प्रवेश डिमरी, पालिका सभासद नितिन ब्यास, गौरव नंबूरी आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जोशीमठ पंहुचने पर जोशीमठ नगर के अध्यापक विनोद उनियाल जिनका 14दिन पूर्व हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। सांसद ने वहाॅ जाकर भी उनकी पत्नी व बेटी का ढाढस बंधाया, इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सासंद श्री रावत ने सलूड-डुंग्रा गाॅव पंहुचकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष कुलदीप चैहान के घर पंहुचकर परिवार जनो को सांत्वना दी। दिवगंत कुलदीप के माता व पिता से भेंट कर उनको ढांढस बंघाया।
सलूड-डुंग्रा मे ग्रामीणों ने सलूड-डुंग्रा मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति से भी सांसद को अवगत कराते हुए गुणवत्तापरक कार्य कराने के निर्देश देने का आग्रह किया।