फोटो– वाईपास के विरोध मे धरना 39वें दिन भी जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मे जारी धरना 39वें दिन मे प्रवेश कर गया। बडी ंसंख्या मे लोग धरना स्थल पंहुचकर वाईपास का विरोध कर रहे है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले हेलंग-मारवाडी वाईपास के विरोध मे बीती 21जनवरी से शुरू हुआ आंदेालन/धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी है। इस बीच गत 26फरवरी को बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट भी धरना स्थल पंहुकर धरने मे शामिल होकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होने संघर्ष समिति को आश्वास्त किया है कि आगामी तीन या चार मार्च को मुख्य मंत्री से समय लेकर वाईपास के बारे मे विस्तृत वार्ता की जाऐगी। इसके लिए उन्होने अन्य लोगो को भी वार्ता मे सम्मलित होने का आग्रह किया।
वाईपास के विरोध मे चल रहे धरने के 39वें दिन कामरेड भरत सिंह कुॅवर, पैनंखडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सती,, उदय सिंह फरस्वाणं, नैन ंिसह भंडारी, सुभाष डिमरी, कमल रतूडी, कन्हैया लाल साह, दिनेश लाल साह, गणेश डिमरी, सुरेन्द्र दीक्षित, दिनेश रावत, कुशल कमदी,दीपक पंवार, रजनीश पंवार, अजित पाल रावत, अमित सती, बलबीर सिह, सुलोचना देवी कपरूवाण, नंदी देवी, सुरमा देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी लाल, माधव प्रसाद डिमरी, व महिला मंगल दल रविग्राम की अध्यक्षा बीना बहुगुणा सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।