देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य में नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। आज संक्रमण के मामले में पांच हजार अधिक पहुंच गया है। राज्य में आज 5084 संक्रमित चिन्हित किए हैं। कोरोना से मौत के मामले में भी राज्य में आज नया रिकार्ड बना है। 81 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत हुई है। यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है।
1466 लोगों को कोरोना से मुक्ति मिली है। एक्टिब मामले तेजी से बढ़ते हुए 33330 हो गए हैं। रिकवरी रेट घटकर 73.87 पहुंच गया है। राज्य में अब तक कोरोना की चपेट में आए लोगों को आंकड़ा 147433 पहुंच गया है।
देहरादून में आज 1736, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, उधमसिंह नगर में 378,चंपावत में 321, पौड़ी गढ़वाल में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी गढ़वाल में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117 मामले आए हैं। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि पहाड़ में बहुत तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।