हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, चमोली के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने आपदाग्रस्त थराली एवं चेपड़ो का दौरा कर पीड़ितों का दुःख दर्द जान कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
सोमवार की देर सांय गढ़वाल सांसद, शिक्षा मंत्री के साथ पहले कुलसारी स्थिति राहत शिविर पहुंचे जहां पर उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर आपदा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर शिविर में दिक्कतों के बारे में पूछा, पीड़ितों ने शिविर में किसी असुविधा से इन्कार करते हुए सांसद से मदद की गुहार लगाई।इस पर सांसद बलूनी ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर तरफ से मदद तों कर ही रही हैं वें केंद्र सरकार से भी हरसंभव मदद करवाएंगे। यहां पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा जो कि पिछले तीन दिनों से ग्राउंड जीरो में रह कर रहत का कार्य कर रहे हैं। सांसद एवं प्रभारी मंत्री को आपदा के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद सांसद का काफिला आपदाग्रस्त थराली पहुंचा जहां पर उन्होंने आपदा से हुएं नुकसान का जायजा लिया। और पीड़ितों से वार्तालाप किया। उसके बाद सांसद केदारबगड़,रडीबगड़ में नुकसान का जायजा लेते हुए सर्वाधिक आपदाग्रस्त चेपड़ो पहुंचे जहां पर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान पर चिन्ता जताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। यहां पर वे आपदा में घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी के घर गयें और उनकी कुशल-क्षेम पूछी। जोशी ने आपदा की रात हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से आपदा के दौरान उनके पिता गंगा दत्त जोशी लापता हो गए हैं। सांसद, मंत्री एवं विधायकों ने जोशी को ढांढस बंधाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद बलूनी ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जिस तरह से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य किये जा रहें हैं वह सराहनीय है। वें भी केंद्र सरकार से पीड़ितों के लिए जितनी सहजता हो सकती है भिजवाने का प्रयास करेंगे। प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रयाप्त चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टफ दवाओं के साथ मौजूद हैं, एम्स ऋषिकेश में एडमिट सभी 6 घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जा रही हैं,सभी जल्द स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट आएंगे।