रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य बिभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, इन्ही प्रयासों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में 16 साल बाद अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई है।डाॅ.सचिन प्रभाकर चौबे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में बतौर अस्थि रोग विशेषज्ञ कार्यभार ग्रहण कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में तैनात डाॅ.सचिन प्रभाकर चौबे द्वारा आर्थोपेडिक्स में पोस्ट ग्रेजूएशन पूर्ण करने के उपरांत गत अप्रैल माह में जनपद में पुनः lअपना योगदान दिया था,जिसके उपरांत वे श्री केदारनाथ यात्रा व पीएचसी ऊखीमठ में अपनी सेवाएं दे रहे थे।बताया कि उनकी विशेषज्ञता के दृष्टिगत व्यापक जनहित में उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में तैनाती की गई है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने के बाद अब केदारघाटी के लोगों को जिला चिकित्सालय जाने से राहत मिल जाएगी,वहीं जिला चिकित्सालय में अस्थि रोग से संबंधित मरीजों के बढ़ते दबाव में भी कमी आएगी। साथ ही यह भी उल्लेख करना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढिकरण की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है।जिसके तहत इसी वर्ष वहां जनरल सर्जन,सोनोलॉजिस्ट की तैनाती भी की गई है।