रिपोर्ट – कमल बिष्ट।
कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि पर्व श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मन्दिर समिति के सदस्य व समाजसेवी सुशील भाटिया ने बताया कि प्रातः वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा जन कल्याण के लिए पूजन का कार्य प्रारंभ किया गया। आज के पूजन में आचार्यजनों के सानिध्य में नरेश अग्रवाल, राम नारायण गर्ग सपरिवार, संस्थापक दिनेश ऐलावादी व बीना ऐलावादी, प्रमोद रावत, सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने पूजन कर पूर्णाहुति दी। श्री बालाजी मन्दिर को फूलों व आकर्षक लाइट की झालरों द्वारा सजाया गया। आज प्रातः स्कोलर ऐकेडमी के अन्तर्गत बचपन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुबह मन्दिर आकर माता रानी की गुफा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बच्चों ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान के स्वरूप की सुन्दर प्रस्तुति की। कीर्तन मंडली द्वारा आज सुबह-शाम माता के भजनों का गुणगान किया गया।मंदिर के संस्थापक दिनेश एलावादी ने बताया कि नवरात्रि की पावन अवसर पर श्री बालाजी मंदिर कोटद्वार में मां वैष्णो देवी के दिव्य दरबार और पवित्र गुफा के दर्शन हेतु भक्तजनों की अपील व अभिलाषा के अनुरूप समिति ने इसे 14 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित किया है। इस दौरान सभी भक्त मां के दर्शन एवं आशीर्वाद 14 अक्टूबर तक प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, रचित ऐलावादी, विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी, आचार्य जानकी प्रसाद द्विवेदी, मन्दिर समिति के संरक्षक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विनोद सिंघल, पवन जैन, राजीव गुप्ता, मंहत कमल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद रावत, नवीन गोयल, सुशील भाटिया, सोहन क्षेत्री, अमन अग्रवाल, राजेश जागड़ा, सागर राजपूत, कुंज अग्रवाल, अतुल, राकेश मित्तल, अपूर्व गुप्ता, रक्षित द्विवेदी, चांद प्रजापति, सुनीता जागड़ा, महिमा अरोड़ा, बीना अग्रवाल, नीषा सैनी, पूजा सैनी, हर्षिता गौनियाल, सेवक देवाशीष कुकरेती, आदित्य देवरानी, धर्मवीर प्रजापति, प्रियंका, शलिनी खैरवाल, साहिल, दीपक कुमार, गौरव शर्मा, कीर्ति, मंथन, दिगम्बर, शीतल, उपासना चौधरी, दीपा आदि मन्दिर समिति के सदस्य प्रतिदिन सेवा में लगे हुए हैं।