गैरसैंण। राष्ट्रीय पोषण मिशन समुदाय आधारित गतिविधियों के अंतर्गत पज्याणा गांव मेंं बाल विकास परियोजना गैरसैंण के तत्वाधान में आंगनबाड़ी पज्याणा में बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर केंद्रित रखते हुए एक माह की नवजात कन्या अर्चना को मुख्य अतिथि बना कर सामु0स्वा0 के 0 के बीपीएम मनोज खंडूडी
और बाल विकास अधिकारी देवेश्वरी भट्ट अंजना रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर
समारोह प्रारंभ किया गया।
समारोह में राइका पज्याणाखाल और प्राथमिक विद्यालय पज्याणाखाल की छात्राओं गायत्री और गीता आदि ने फूल हम नया
खिलायेंगे ताजगी को ढूूंढते हुए गाकर मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उतकृष्ठ कार्य करने वाली मोनिका, प्रिया, गुंजन, मानवी आदि बालिकाओं को मैडल से अलंकृत कर सम्मानित किया गया और गांव के नारायण मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया गया। बाल विकास अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई और योजना संबधित पत्रक वितरित किये गये। बी पी एम मनोज खंडूडी ने कहा कि बेटी ही जगत जननी है बेटी बेटा में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं समझना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना रावत ने पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं से योजना का लाभ लेने के लिए समय से उनसे सम्पर्क करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अन्त में बेटी संरक्षण का
संकल्प लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र से सड़क तक चेतना रैली निकाली गई ।
ग्राम प्रधान विजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन और संचालन जी आई सी की छात्रा भावना जुयाल द्वारा किया गया। इस दौरान ए एन एम विमला आर्य, पवन बुटोला, अनीता रावत, सावित्री, सुमन, गणेशी, पुष्पा, महेशी, गंगोत्री, गोबिंद सिंह, दरवान सिंह, विजय सिंह, सुरेशा नंद, मेहरवान सिंह, सुरेश, ध्यान सिंह, महेंद्र सिंह, आदि तमाम ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे।











