हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत बेराधार के अनुसूचित जाति बस्ती बमोटिया सहित पिंडर घाटी के विभिन्न गांवों के वन क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को लीज पट्टा स्वीकृति करवाने के संबंध में जिलाधिकारी के कार्यालय के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे गए एक पत्र एवं सीएम हेल्पलाईन पर की गई शिकायत पर यह कार्यवाही शुरू की गई हैं।
दरअसल वन विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती बमोटिया सहित पिंडर घाटी के अन्य गांवों में भूमिहिन ग्रामीणों के द्वारा वर्षों पहले से वन भूमि पर कब्जा कर अपनी आजीविका का संचालन किया जा रहा है।विगत महिनों कब्जाधारियों को वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए वन विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक वन भूमि को खाली करने के लिए कहा गया था जिस पर कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया था। मामला संज्ञान में आने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए सीएस को एक पत्र सौंपा था,इस पत्र में वन भूमि पर भूमिहीनों कब्जाधारियों की पीड़ा का बखान किया गया है।जिस पर सीएम ने चमोली के जिलाधिकारी को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थें। जिस पर जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर को वन भूमि में निवासरत ग्रामीणों की विस्तृत आख्या तैयार कर पट्टा आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा वन भूमि में कब्जें के संबंध में पत्राचार शुरू होने पर कब्जाधारियों ने राहत की सांस ली हैं।
—–
विधायक के द्वारा वन भूमि पर पिछले तीन-चार दशकों से रह रहे भूमिहीन ग्रामीणों की समस्या को सीएम स्तर पर उठाने पर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आंनद बिष्ट,देवाल के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश गड़िया, माइकल मेहरा, जीतेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत,खंडक सिंह, निवर्तमान जिपंस कृष्णा बिष्ट, निवर्तमान क्षेपंस प्रमोद मिश्रा, थराली के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, रणजीत नेगी आदि ने विधायक भूपाल राम टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए मामले में गंभीर प्रयास करने की मांग की हैं।