प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में सेना के कर्नल को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया। उनका प्राथमिक उपचार सेना के अस्पताल में किया जा रहा है, कर्नल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नाइट हैलीकाप्टर से उच्च चिकित्सालय ले जाने की संभावना को भी देखा जा रहा है।
जंगली भालू 9 पर्वतीय ब्रिगेड मुख्यालय के आवासीय परिसर में घुस आया। शाम करीब साढ़े छह बजे कर्नल डीके आचार्य वहां से गुजर रहे थे, भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके चेहरे समेत शरीर में कई स्थानों पर उन्हें नोच दिया। इसकी सूचना मिलते ही सेना की अधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया।
वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन अधिकारी टीसी शाही वन कर्मियों समेत वहां पहुंच गए। वन विभाग की टीम भालू को भगाने के लिए सर्च आपरेशन चला रही है।
आर्मी परिसर में भालू की धमक से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग घरों में दुबक गए हैं। भालू के फिर किसी पर हमला करने की आशंकाओं से सभी डरे हुए हैं।