पौड़ी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसैंण के पट्टी ढाईज्युली के ग्राम लदवाड़ी में धनसिह राणा जीएवं सेना नायिका बीरा देवी ने अपने पुत्र सक्षम राणा के जन्मदिन पर संतरे का समलौण पौधा रोपकर जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी सक्षम की मां बीरा देवी ने ली,, उक्त अवसर पर सेना की सदस्य सरिता देवी, निकिता देवी, सीरादेवी,देवी और बच्चे उपस्थित थे।