थराली से हरेंद्र बिष्ट।
जनता ब्रिगेड पार्टी ने भाजपा एवं कांग्रेस पार बारी-बारी से उत्तराखंड में लूट.खसोट कर राज्य को विकास की दृष्टि से दूर धकेलने एवं यहां के युवाओं को बेरोजगारी के दल-दल में धकेलने का आरोप लगाया है।
जनता ब्रिगेट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह चौहान जो कि इन दिनों पिंडर घाटी के भ्रमण पर हैं, ने तलवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आ रही हैं। इसके लिए पिछले 21 सालों से राज्य की सत्ता पर बारी.बारी से काबिज होने वाली भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियां पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। दोनों ही पार्टियों ने इस राज्य के विकास को प्राथमिकता देने के बजाय लूट-खसोट मचा कर अपनी पार्टियों के साथ ही अपने व्यक्तिगत हितों को साधने का प्रयास किया। जिससे राज्य विकास के पैमाने पर तो पिछड़ ही चुका है, साथ ही तमाम प्राकृतिक संसाधनों के होने के बावजूद भी तेजी के साथ यहां पर बेरोजगारी फैलती जा रही है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड का अावाम राज्य में परिवर्तन चाह रहा है और जनता ब्रिगेड पार्टी इसके लिए तैयार है। इसके तहत पार्टी राज्य के युवाओं, मातृशक्ति तथा पूर्व सैनिकों के साथ संपर्क साध रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी को उनका भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने वायदा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सबसे पहले गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएगी और भू कानून बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों पर लगाम लगाएगी।
इस मौके पर उन्होंने विमान हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस अवसर पर पार्टी के दया शंकर दास, महिपाल सिंह डफोला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।