रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- आज से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है,परीक्षा को सुव्यवस्थित व नकल विहीन सम्पन कराने के लिए प्रशासन द्वारा भी पूरी व्यवस्था कराई गई हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।कोई भी छात्र एवं परीक्षा में तैनात शिक्षक/अधिकारी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे।संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी उचित प्रबंधन किये गए हैं.उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सही ढंग से निगरानी रखे। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है.ताकि परीक्षा शांति पूर्ण कराई जा सके.जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थी को अच्छे से पेपर हल करने की शुभकामनाए दी.
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा आज 16 मार्च,2023 से प्रारंभ हो गई हैं जो 06 अप्रैल,2023 को संपन्न होगी।उन्होंने कहा कि जनपद में 69 परीक्षा केंद्र हैं जिसमें विकास खंड अगस्त्यमुनि में 30 तथा विकास खण्ड ऊखीमठ में 14 एंव विकास खण्ड जखोली में 25 परीक्षा केंद्र हैं,जिसमें 4 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं।
हाईस्कूल व इंटर में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 8599 है।जिसमें इंटर में 4194 छात्र-छात्राएं हैं तथा हाईस्कूल में 4405 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं।