कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा माल गोदाम रोड़ स्थित निजि कैंप कार्यालय में बॉक्सिंग एसोसिएशन पौड़ी से जुड़े कोटद्वार स्टेडियम के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा
“कोटद्वार स्टेडियम के प्रतिभागियों ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कोटद्वार का नाम रोशन किया है। सभी बच्चों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की है। यदि बच्चे खेल को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही दिशा है, क्योंकि खेल उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखता है और समाज में एकता व मजबूती लाने का कार्य भी करता है।”
उल्लेखनीय है कि कोटद्वार स्टेडियम के 32 खिलाड़ियों ने जूनियर्स स्टेट देहरादून, स्कूल स्टेट पिथौरागढ़, स्कूल स्टेट सीबीएसई देहरादून, सब-जूनियर स्टेट रुद्रपुर, मिनी स्टेट चैंपियनशिप देहरादून, स्कूल नेशनल मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेक पदक अपने नाम किए हैं।
आयोजित क्षसम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखीं। कहा नए बॉक्सिंग नेट्स की आवश्यकता है, क्योंकि वर्तमान नेट्स काफी पुराने हो चुके हैं और प्रैक्टिस में कठिनाई होती है तथा
स्टेडियम में टीन शेड की व्यवस्था नहीं है। इन दोनों मांगों पर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रीतेश अधिकारी अध्यक्ष, जिला पौड़ी बॉक्सिंग एसोसिएशन, कमल नेगी सचिव, अमित नेगी सदस्य, ज्योति कुकरेती सहसचिव, सुनील रावत, श्याम सिंह डांगी कोच, महेश नेगी सहित कई पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच (SGFI) सुनील रावत ने किया।