रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : तिलवाड़ा मायली मोटर मार्ग स्थान सियाल्स्यू के समीप एक वाहन (कार) UK13B0654 अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ मुख्यालय की टीम को घटनास्थल पर पहुँची।घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा बताया गया कि,उक्त कर में दो व्यक्ति सवार थे एक घायल व्यक्ति रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। एवं एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई हैजिसे पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया है। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति कैलाश जगवाण निवासी जगतोली सांदर (PWD COLONY RUDRAPRAYAG) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दूसरा मृतक व्यक्ति किशन कठैत अमित 52 वर्ष निवासी सकलाना खील (हाल निवासी तिलवाड़ा) का था।