ब्यूरो रिपोर्ट
साहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज साहिया में भारत सिंह चौहान सदस्य महाविद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षता में जनवरी माह की मासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं समितियों के प्रभारियों द्वारा पृथक-पृथक रूप से जनवरी माह में किए गए शिक्षण कार्यों एवं अतिरिक्त शैक्षणिक क्रियाकलापों की मासिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारत सिंह चौहान ने सभी विभागों एवं समितियों की रिपोर्ट का आकलन किया और कहा कि मासिक प्रगति आख्या के माध्यम से महाविद्यालय के प्रत्येक विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया की मासिक बैठक के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन को उन कर्मियों के समस्याओं का पता लगाने में मदद मिलती है जो विभागाध्यक्षों एवं प्रभारियों के कार्य को प्रभावित करती है महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने सामूहिक बैठक का समापन करते हुए कहा की मासिक बैठकों के माध्यम से सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रभारियों को छात्र हितों के लिए भविष्य की योजनाओं का निर्माण करने, शिक्षण कार्य को सुदृढ करने की योजना बनाने व उसे धरातल पर उतारने में सफलता मिलेगी। इस मौके पर डॉ पूजा सैलानी, डॉ शशिकला, प्रदीप कुमार, हनुमंत औली, तरुण डोभाल, भरत सिंह, प्रियंका चौहान, आशा सिंह, पूनम चौहान, सुनील शर्मा, गंभीर सिंह, उदवीर सिंह, रीता तोमर, रीतिका चौहान, रितेश चौहान, पुलमा पवार, सुनीता एवं अनीता आदि उपस्थित रहे