डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि स्वयंसेवियों को शिविर में मिले ज्ञान को अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने और लक्ष्य को पाने में लगाना चाहिए।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन स्वागत गीत और गढ़वाली, कुमाऊनी नृत्य के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि एनएसएस का ध्येय वाक्य सामाजिक भाव को सीखाने का कार्य करता है जब हम स्वयं से पहले समाज के भले का विचार मन में लाते हैं उसी दिन एक अच्छे इंसान बनने की शुरुआत हो जाती है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष उम्मेद बोरा, अब्दुल रज्जाक, शिक्षाविद जितेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जैसे संस्कार हमें मिलते हैं उसी से हमारा भविष्य तय होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम अधिकारी पूजा जोशी ने सात दिवसीय कार्य योजना को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन लाना उनकी प्राथमिकता है, शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वालंबी बनाना है।
कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव चौधरी आर्य समाज की प्रधान ओकेश चौहान, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, जयदेव धीमान शिक्षक विवेक बधानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, सुदेश सहगल, साक्षी सुंदरियाल, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह आर्य समाज के महामंत्री वेद प्रकाश धीमान, दीपक पाल आदि मौजूद रहे।