डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 14 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुशीला सैनी ने प्रचार शुरू कर दिया है। नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 खत्ता की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है इसमें पांच उम्मीदवार ताल ठोक रहे है। वार्ड में सबसे मजबूत दावा सुशीला सैनी कर रही हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। वार्ड का विकास करना उन्होंने अपनी जिम्मेदारी माना है। वार्ड में साफ सफाई, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व वृद्धा पेंशन लगवाना से लेकर महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उनका कहना है कि वार्ड का प्रत्येक व्यक्ति मेरा अपना है।आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहूंगी। सभी के सुख–दुख में हमेशा साथ खड़ी हु। वार्ड में तमाम लोगों का रोजाना समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के वार्ड प्रभारी मुकेश प्रसाद ने बताया सुशीला सैनी पूर्व में दो बार पंचायत प्रतिनिधि भी रही है, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।